Jaunpur news मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषक दुर्घटना योजना के तहत जिले के 348 आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता

जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषक दुर्घटना योजना के तहत जिले के 348 आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर से वर्चुअल माध्यम से राज्य के 11,690 कृषक आश्रित परिवारों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत कुल ₹561.86 करोड़ की सहायता राशि वितरित की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया, जहां मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर. के. पटेल, को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष धनंजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विधायक डॉ. पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितों के प्रति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री द्वारा उन कृषकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, जिनकी दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई है या वे घायल हुए हैं। जौनपुर में कुल 417 किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाना है, जिनमें से 348 को आज सहायता राशि प्रदान की गई जबकि 69 मामलों की प्रक्रिया प्रगति पर है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रत्येक स्वीकृत दावे के अंतर्गत ₹5 लाख की सहायता राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विधवा हुई महिलाओं को अन्य योजनाओं और पेंशन का लाभ भी दिया जाएगा। हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से मृत हुए पांच लोगों में से चार के परिजनों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि दी जा चुकी है, जबकि शेष को जल्द ही दी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी ने लाभार्थी फूलकुमारी, कुलदेई, रंजना सरोज, रागिनी व सुषमा देवी को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के 417 स्वीकृत दावों में से अब तक कुल ₹17.17 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।
कार्यक्रम में सीडीओ ध्रुव खाड़िया, एडीएम राम अक्षयबर चौहान, एसडीएम सदर सन्तवीर सिंह, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।

