January 24, 2026

Jaunpur news गैर इरादतन हत्या के चार आरोपियों को 10 वर्ष की कैद

Share

गैर इरादतन हत्या के चार आरोपियों को 10 वर्ष की कैद
•जमीनी रंजिश में लाठी डंडे से मारकर की हत्या
Jaunpur news जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रूपाली सक्सेना की अदालत ने मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्ष पूर्व लाठी डंडे से मार कर हत्या करने के चार आरोपियों को 10-10 वर्ष के कारावास व प्रत्येक को 12200 अर्थदंड से दंडित किया।
अभियोजन कथानक के अनुसार मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के डिहई का पूरा लौह गांव निवासी कृष्णा पाण्डेय ने मुकदमा दर्ज करवाया की 12 अक्टूबर 2006 को दिन में 10:30 बजे उसके पिता जटाशंकर को गांव के ही रहने वाले प्रेम शंकर, रामाशंकर, जितेंद्र व राम अकबाल ने जमीन के विवाद को लेकर जान से मारने की नीयत से उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई। स्वरूप रानी अस्पताल इलाहाबाद में इलाज के दौरान दिन में 2:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने चारों आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए उक्त दंड से दंडित किया।

About Author