Jaunpur news रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक के घर में भीषण चोरी, परिजन बंधक, लाखों की लूट

Share

रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक के घर में भीषण चोरी, परिजन बंधक, लाखों की लूट

Jaunpur news जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित पूरा मुकुंद गांव में बीती रात भीषण चोरी की घटना सामने आई है। रिटायर्ड रेलवे स्टेशन अधीक्षक के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और नकदी व जेवरात समेत लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए।

रात के सन्नाटे में बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर परिजनों को हथियारों के बल पर काबू में कर लिया। घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, और कीमती सामान समेट कर ले गए। घटना को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर पहले से रैकी कर चुके थे।

लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत

बदलापुर थाना क्षेत्र में चोरियों की बढ़ती घटनाएं अब आमजन के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न खड़े कर रही हैं। कुछ ही दिनों में यह तीसरी बड़ी चोरी है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त और निगरानी में भारी लापरवाही बरती जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन सुराग नहीं

घटना की सूचना पर बदलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर जांच शुरू की। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जनता में रोष, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने, रात्रि गश्त बढ़ाने, और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पूरा मुकुंद गांव में हुई इस लाखों की चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस चोरों को कब तक पकड़ पाती है, और क्षेत्र में जनता का भरोसा कैसे बहाल किया जाएगा

About Author