January 27, 2026

Jaunpur news यूनाइटेड विश्वविद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

Share


यूनाइटेड विश्वविद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
एनएसएस स्वयंसेवकों और विश्वविद्यालय प्रशासन की सक्रिय भागीदारी

प्रयागराज। यूनाइटेड विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 14 जून को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) ए. एम. अग्रवाल, डीन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डॉ. चेतन ब्यास, कुलसचिव श्री राजेश पाठक सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नीम, आंवला, बरगद जैसे सैकड़ों छायादार और फलदार पौधों का रोपण विश्वविद्यालय परिसर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम संयोजक डॉ. अग्निवेश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में डॉ. कुँवर शेखर गुप्ता, वर्षा चौधरी, खुशबू मजूमदार, डॉ. अंकिता सागर, डॉ. एस. विजय कुमार, श्री प्रसन्न रॉय, डॉ. प्रसून त्रिपाठी, श्री कुलदीप सिंह व श्री प्रदीप तिवारी सहित अनेक शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि पर्यावरण की रक्षा की दिशा में एक गंभीर जिम्मेदारी है। उन्होंने पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण पर विशेष जोर दिया।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक चेतना और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई है।

कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और इसे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रतीक बताया।


About Author