August 10, 2025

Jaunpur news भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे ख्वाजादोस्त के लोग, जिम्मेदार बने मौन

Share


भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे ख्वाजादोस्त के लोग, जिम्मेदार बने मौन

Jaunpur news जौनपुर। भीषण गर्मी के इस दौर में जौनपुर नगर के ख्वाजादोस्त मोहल्ले में पानी की किल्लत चरम पर पहुंच गई है। स्थानीय निवासी रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ अब पीने के पानी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। जहां एक ओर सरकार की ओर से ‘जल जीवन मिशन’ और ‘हर घर नल, हर घर जल’ जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र के लोग घंटों पानी के लिए लाइन में खड़े नजर आते हैं।

गौरतलब है कि ख्वाजादोस्त वही क्षेत्र है जहां पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन व माया टंडन का निवास भी है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष की नजर इस मोहल्ले पर नहीं पड़ रही, मानो पूर्व अध्यक्षों से कोई पुरानी रंजिश निकाल रहे हों।

क्षेत्र में पिछले एक महीने से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्थानीय निवासी गौहर अली ने कहा, “हम ऐसे भटक रहे हैं जैसे मछली को जल से बाहर निकाल दिया गया हो।” वहीं दयाशंकर ने बताया, “पानी पाने के लिए ऐसी लड़ाई लड़नी पड़ रही है जैसे किसी युद्ध में विजय हासिल करनी हो।”

पूर्व सभासद सुनील यादव ने भी वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, “हमारे कार्यकाल में कभी क्षेत्रवासियों को पानी के लिए नहीं भटकना पड़ा। लेकिन अब वर्तमान सभासद क्षेत्र के लोगों से ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे उन्हें पहचानते ही नहीं हों। जनता ने अगर लगातार किसी बाहरी व्यक्ति को चुनकर भेजा है, तो शायद यही परिणाम भुगतने पड़ते हैं।”

क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है। पानी जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव न केवल जनस्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि प्रशासन की संवेदनहीनता भी उजागर करता है।


About Author