August 10, 2025

Jaunpur news मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 16 से 30 जून तक करें आवेदन

Share


मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 16 से 30 जून तक करें आवेदन

जौनपुर। मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय मछुआरों के आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, शाहिद जमाल ने बताया कि यह योजना मत्स्य विभाग द्वारा पांच वर्षों (वर्ष 2022-23 से 2026-27) तक संचालित की जा रही है।

इस योजना का लाभ ग्रामसभा के तालाबों के पट्टाधारकों, मनरेगा कन्वर्जेन्स अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गए तालाबों एवं अन्य पट्टे पर लिए गए तालाबों को मिलेगा। आवेदन के लिए यह आवश्यक है कि तालाब की पट्टा अवधि न्यूनतम 4 वर्ष शेष होनी चाहिए।

योजना के तहत दो उप-योजनाएं संचालित हैं—प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान तथा मत्स्य बीज बैंक की स्थापना। दोनों उप-योजनाओं में प्रति हेक्टेयर ₹4.00 लाख की लागत पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि शेष 60 प्रतिशत राशि लाभार्थी को स्वयं वहन करनी होगी।

यह योजना न केवल स्थानीय मत्स्य पालकों के सामाजिक व आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता में भी वृद्धि के साथ स्वरोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।


About Author