जलालपुर चौराहे पर भीषण जाम, एक किलोमीटर तक फंसे वाहन

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित जलालपुर चौराहे पर शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। हाईवे पर एक ट्रक के अचानक खराब हो जाने से वाराणसी-लखनऊ, केराकत और मड़ियाहूं की ओर जाने वाले चारों लेन पूरी तरह से बाधित हो गए।

इस अवरोध के कारण एक किलोमीटर से अधिक लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। जाम में एम्बुलेंस और बीजेपी नेताओं के वाहन भी फंसे हुए हैं, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।

स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और जाम को छुड़ाने के प्रयास लगातार जारी हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी थी।

About Author