पुलिस की मौजूदगी में विवादित जमीन पर जबरन हो रहा है कब्जा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Share

जौनपुर,जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी (गढ़हर) गांव में एक विवादित जमीन को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इसको लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

पीड़िता महिला ने बताया कि उक्त जमीन को लेकर न्यायालय में हिस्सेदारी का मुकदमा पहले से ही चल रहा है। कुछ दिन पहले थाने पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में यह सहमति बनी थी कि जब तक न्यायालय से कोई लिखित आदेश नहीं आ जाता, तब तक न कोई निर्माण होगा और न ही कोई पक्ष जमीन पर अधिकार जताएगा।

लेकिन पीड़िता का आरोप है कि आज शनिवार सुबह बिना राजस्व टीम के दो पुलिसकर्मी गांव में आ पहुंचे और विवादित जमीन के पास बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को डांट-फटकार कर हटाने का प्रयास किया, जबकि दूसरा पक्ष जमीन पर कब्जा करता रहा। पीड़ित परिवार ने इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए मोबाइल के माध्यम से उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

हालांकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे पीड़ित परिवार निराश है। वहीं, गांव में इस घटना के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों ने पीड़िता को आश्वस्त किया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और न्याय जरूर मिलेगा।

About Author