January 27, 2026

Jaunpur news अधिवक्ता संघ को हरिशंकर सिंह ने भेंट की ₹70,000 मूल्य की पुस्तकें, अधिवक्ताओं ने जताया आभार

Share

अधिवक्ता संघ को हरिशंकर सिंह ने भेंट की ₹70,000 मूल्य की पुस्तकें, अधिवक्ताओं ने जताया आभार

Jaunpur news जौनपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह एडवोकेट आज कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ, जौनपुर के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने उद्बोधन के दौरान सिंह ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एवं महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए संघ को ₹70,000 (सत्तर हजार रुपये) मूल्य की विधि संबंधित पुस्तकों को भेंट करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुरूप उन्होंने आज उक्त पुस्तकें अधिवक्ता संघ को प्रदान कर दीं।

पुस्तक प्राप्ति के उपरांत अधिवक्ता संघ की ओर से श्री हरिशंकर सिंह का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री ओम प्रकाश सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, सजल कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट, विशाल विश्वकर्मा, सुधांशु सहित कई अधिवक्ताओं ने उनके प्रति आभार प्रकट किया।

About Author