August 10, 2025

Jaunpur news ट्रेलर में पीछे से टकराई कार, पिता की मौत, बेटा घायल

Share

ट्रेलर में पीछे से टकराई कार, पिता की मौत, बेटा घायल

Jaunpur news जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुआ, जब वाराणसी से घर लौट रहे पिता-पुत्र की कार एक ढाबे के सामने खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी।

C bharat news टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही बक्शा थाने के प्रभारी अटल बिहारी मिश्र और चौकी इंचार्ज राकेश राय मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतक और घायल को बाहर निकाला।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय दिलीप कुमार सिंह निवासी सरोखनपुर, बदलापुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। हादसे में घायल उनके पुत्र 25 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह को नौपेडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, हर्षवर्धन सिंह अपनी किया कार से अपने पिता को लेकर वाराणसी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे टिकरी गांव के समीप एक ढाबे के पास पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी।

ढाबा संचालक ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रेलर और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

About Author