Jaunpur news विश्व रक्तदाता दिवस पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर

विश्व रक्तदाता दिवस पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संस्था मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


संस्था मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष की थीम “Give Blood, Give Hope – Together We Save Lives” (रक्त दें, उम्मीद दें – साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं) पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने युवाओं से नियमित रक्तदान करने की अपील की और इसके महत्व को रेखांकित किया।
इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। उल्लेखनीय रूप से इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक रही। प्रमुख रक्तदाताओं में सोनम सिंह, अनामिका सिंह, अंजलि पाल, हेमंत कुमार, हरचरण सिंह, चरण, सद्दाम हुसैन आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में जिला ब्लड बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तथा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था की प्रमुख डॉ. अंजु सिंह को, विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला चिकित्सालय में आयोजित सम्मान समारोह में सीएमएस और ब्लड बैंक अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।