August 10, 2025

Jaunpur news एसपी ने ली परेड की सलामी, दौड़ व ड्रिल कराकर दिलाया अनुशासन का संदेश

Share


एसपी ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, दौड़ व ड्रिल कराकर दिलाया अनुशासन का संदेश

जौनपुर।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई और परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसपी ने पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए उन्हें दौड़ लगवाई और अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रिल भी कराई।

C bharat news परेड में पुलिस लाइन तथा विभिन्न कार्यालयों में तैनात समस्त पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ने सभी को स्वच्छ और सलीकेदार वर्दी पहनने, नियमानुसार टर्नआउट बनाए रखने और अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी भ्रमण किया। आदेश कक्ष में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराई गई (ओ.आर.) और अभिलेखों की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


About Author