August 10, 2025

Jaunpur news कजगांव नगर पंचायत में मच्छरों का प्रकोप, दवा छिड़काव नहीं, लोग बेहाल

Share


कजगांव नगर पंचायत में मच्छरों का प्रकोप, दवा छिड़काव नहीं, लोग बेहाल
मच्छरों के आतंक से रातों की नींद उड़ गई, डेंगू-मलेरिया का बढ़ा खतरा

जौनपुर।
नगर पंचायत कजगांव में इन दिनों मच्छरों का आतंक चरम पर है, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मच्छरों के काटने से लोग दिन-रात परेशान हैं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों में मलेरिया और डेंगू जैसे संक्रामक रोगों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से न तो मच्छरों के खिलाफ कीटनाशक दवाओं का समुचित छिड़काव किया जा रहा है, न ही फॉगिंग मशीन चलाई जा रही है। कुछ स्थानों पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है, जिससे आमजन को कोई राहत नहीं मिल पा रही।

गर्मी के मौसम में मच्छरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों का कहना है कि रातभर जागकर मच्छरों से जूझना अब रोजमर्रा की परेशानी बन गई है। बावजूद इसके, नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रहा है।

शासन द्वारा मच्छर नियंत्रण के लिए धन और दवाएं उपलब्ध कराए जाने के बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और संबंधित कर्मचारी मच्छरों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पंचायत प्रशासन मच्छरों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और नियमित फॉगिंग कराई जाए, ताकि डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित रोगों से राहत मिल सके।


About Author