Jaunpur news एक महीने में तीन जरूरतमंदों को समाजसेवी अतुल तिवारी ने किया रक्तदान

एक महीने में तीन जरूरतमंदों को समाजसेवी अतुल तिवारी ने किया रक्तदान
“रक्तदान का मतलब है जीवनदान” – अतुल तिवारी
जौनपुर।
आम आदमी पार्टी के जौनपुर के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी व अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल, उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री, समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ‘बुद्धिमान’ ने बीते एक माह के भीतर तीन जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है।
समाजसेवी अतुल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार 12 मई को जिला अस्पताल, सदर में एक महिला मरीज के लिए उन्होंने स्वयं रक्तदान किया। इसके बाद 15 मई और 10 जून को दो अन्य जरूरतमंदों को उन्होंने रक्तदान कार्ड उपलब्ध कराकर रक्त दिलवाया।
अतुल तिवारी ने कहा कि “रक्तदान करना वास्तव में जीवनदान देने जैसा है। यह न सिर्फ दूसरों की जान बचाता है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के लिए भी स्वास्थ्य लाभदायक होता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम एक या दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। यह हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, आयरन के स्तर को नियंत्रित करने और दिल के दौरे की संभावना को कम करने में भी सहायक होता है।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरणा उनके माता-पिता और परिवार से मिली है।