August 10, 2025

Jaunpur news कपड़ों की दुकान में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

Share

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर में रेडीमेड कपड़ों की दुकान में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

Jaunpur news जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर नगर क्षेत्र स्थित पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब रंगीला गारमेंट्स की दुकान के पीछे स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। वहीं दुकान मालिक गंभीर जिला झुलस गया है जिसे लोगों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में कराया भर्ती

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि, संकरी गलियों और जगह की कमी के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल एक वाटर टैंकर आग बुझाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है।

About Author