Jaunpur news टैंकर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jaunpur news जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के सुरहूर ढेलवारी गांव निवासी हिमांशु चौबे ने एक अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ जफराबाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बीते 5 जून को उनके पिता सतीश दुबे और छोटे भाई प्रियांशु दुबे बाइक से किसी काम से जौनपुर शहर जा रहे थे, तभी हौज टोल प्लाजा के पास पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
टक्कर के चलते दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उनकी हालत में सुधार आया।
इलाज के बाद पीड़ित हिमांशु ने मंगलवार को जफराबाद थाने में मामले की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से इलाज के बाद तहरीर दी गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात टैंकर की तलाश की जा रही है।
