Jaunpur news हर घर नल से जल” लक्ष्य की ओर तेज़ कदम, जौनपुर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
“हर घर नल से जल” लक्ष्य की ओर तेज़ कदम, जौनपुर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जौनपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल से जल” योजना को गति देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार, जौनपुर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में चल रहे पेयजल योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में बन रही पानी की टंकियों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। इसके साथ ही, जिन ग्राम सभाओं में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई हैं, उन मार्गों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। खारे पानी से प्रभावित ग्राम सभाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्यों में वरीयता देने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, विधायक जगदीश नारायण राय, पंकज पटेल, परियोजना निदेशक करुणाकर पांडेय सहित विभिन्न विकासखंडों के ब्लॉक प्रमुख एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जनहित से जुड़ी इस महत्वपूर्ण योजना को शीघ्र पूर्ण करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

