Jaunpur news समर कैंप से होता है बच्चों में शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास – अरविंद शुक्ल
समर कैंप से होता है बच्चों में शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास – अरविंद शुक्ल
खट्टी मीठी यादों के साथ पीएस श्री नाथूपुर समर कैंप का हुआ समापन
सामान्य ज्ञान बुक पेन बॉक्स देकर बच्चों का बढ़ाया हौसला
जौनपुर, जफराबाद।
Jaunpur news जिले के सिरकोनी ब्लाक अन्तर्गत पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में चल रहे 21 दिवसीय समर कैम्प का समापन मंगलवार को तमाम खट्टी मीठी यादों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समाप्त हुआ। शिविर में मौजूद 100 से अधिक बच्चों को प्रधानाध्यापक अरविंद शुक्ल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सामान्य ज्ञान की बुक, कलम बॉक्स व अन्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया। बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिए एसएमसी के सदस्य, अभिभावक व ग्रामप्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने बच्चो के साथ अपने अनुभवों को साझा किया ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विभागीय निर्देशों के क्रम में सरकारी स्कूलों के कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21 मई से आयोजित 21 दिवसीय
समर कैंप में उत्कृष्ट गतिविधि करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप के समापन के अवसर पर बच्चो एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जहां बच्चो के विभिन्न कौशलों का बेहद ही मजबूती के साथ विकास हुआ।
उधर रूचिपूर्ण गतिविधियां बच्चो के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में आगे चल कर सहायक सिद्ध होगी ।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान शुचिता सिंह ने अभिभावकों से बच्चो को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजने व उनके सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की ।
कैंप के समापन कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष रविंदर यादव, श्रीमती सुषमा, समर कैंप के समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शुचिता सिंह और संचालन अभिषेक सिंह ने किया । इस मौके पर बृजेश यादव,संजय कुमार, राजबली गौतम सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अरविंद शुक्ल ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।
बाक्स
सम्मान तो शिक्षकों का होना चाहिए, अभिभावक
जौनपुर। पीएस श्री नाथूपुर कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को आयोजित समर कैंप के समापन मौके पर यहां की भव्य व्यवस्था को देख महिला अभिभावक श्रीमती आशा देवी ,बिंदु, नगीना ने खुलकर कहा कि
जिले में ऐसे विद्यालय बहुत कम मिलते हैं जहां गर्मी की छुट्टी में बच्चों को बुलाकर उन्हें तमाम जानकारियां से रूबरू कराया जा रहा है। खेल-खेल के बहाने उनमें पढ़ने लिखने की क्षमता विकसित की जा रही है।
श्रीमती शहनाज,जमीला,जुलैखा,सरिता देवी, सुनीता,शीलादेवी देवी ने कहा कि यहां के प्रधानाध्यापक और शिक्षक की लग्नशीलता यह बताती है कि यहां से पढ़ कर निकलने वाले बच्चे आगे चलकर देश दुनिया में जिले का नाम रोशन करेंगे।
,
