Jaunpur news ट्रेन के धक्के से वृद्ध की मौत
ट्रेन के धक्के से वृद्ध की मौत
असावधानी के चलते रेलवे लाइन पार करते समय हुई घटना
जौनपुर, बरसठी।
Jaunpur news स्थानीय थाना अंतर्गत गोठांव गांव के पास रेलवे लाइन पर गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी।
ट्रेन से धक्का लगने के बाद ट्रेन करीब पौने घंटे तक खड़ी रही। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में लगी रही।
थोड़ी देर बाद शव की पहचान सरसरा गांव निवासी 60 वर्षीय अच्छेलाल सरोज के रूप में हुई।
मामले की जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सरसरा गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध अच्छेलाल सरोज की गांव से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पार करते समय मुम्बई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से धक्का लगने से मौत हो गयी।
सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अच्छेलाल के पास कोई संतान नही थी। भतीजे दिनेश की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। घटना के बाद जीआरपी पुलिस भी पहुँच गयी थी।
