Jaunpur news लौटने की उम्मीदों को झटका, अंतर्जनपदीय तबादलों में नहीं मिली इनकमिंग की सुविधा
जौनपुर लौटने की उम्मीदों को झटका, अंतर्जनपदीय तबादलों में नहीं मिली इनकमिंग की सुविधा
Jaunpur news जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत उन शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है जो जौनपुर जनपद के मूल निवासी हैं और वर्तमान में प्रदेश के अन्य जिलों में तैनात हैं। लंबे समय से गृह जनपद में स्थानांतरण की आस लगाए बैठे इन शिक्षकों की उम्मीदें उस समय टूट गईं जब सोमवार शाम बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी की गई।
जारी सूची में केवल 15 जनपदों को इनकमिंग के लिए अनुमन्य किया गया है, जिनमें जौनपुर का नाम शामिल नहीं है। वहीं, जौनपुर समेत शेष सभी जिलों को सिर्फ आउटगोइंग सूची में रखा गया है, यानी वहां से शिक्षक अन्य जनपदों में तो जा सकते हैं, लेकिन बाहर से शिक्षक वहां नहीं आ सकते।
जिन 15 जनपदों में इनकमिंग की सुविधा दी गई है, वे हैं: बलरामपुर, बांदा, बहराइच, बदायूं, हमीरपुर, जालौन, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, सम्भल, सहारनपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और सोनभद्र। इन जिलों में कार्यरत जौनपुर मूल के शिक्षक अब भी अपने गृह जनपद में वापसी की राह देख रहे थे।
विशेष रूप से चिंता की बात यह है कि जौनपुर की सीमा से लगे किसी भी जनपद को इनकमिंग की सूची में शामिल नहीं किया गया है, जिससे सीमावर्ती जिलों में तैनात शिक्षकों की घर वापसी की संभावनाएं और भी क्षीण हो गई हैं।
