January 27, 2026

Jaunpur news नहर सूखी पड़े रहने से धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे किसान

Share

नहर सूखी पड़े रहने से धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे किसान

किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की उठायी मांग

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news धर्मापुर विकास खंड के इस इलाके से जाने वाली शारदा सहायक खंड 36 नहर में इन दिनों पानी नहीं है। नहर के सूखी पड़े रहने से इलाके के किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे हैं। जबकि किसानों का कहना है कि इस समय नर्सरी डालने के लिये पानी की बहुत ही आवश्यकता है। ऐसे में नहर में पानी न होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धर्मापुर ब्लाक के बिथार गांव के किसान रामसहाय यादव, पिलखिनी के राममिलन सिंह, कुरेथू के उमेश सिंह, चोरसंड के आफताब, गौरा के अजय सिंह, सखैला के श्यामबिहारी, बंजारेपुर के तौफीक अन्य किसानों ने नहर विभाग से नहर में अविलंब पानी छोड़े जाने की मांग की है।

About Author