January 27, 2026

Jaunpur news व्यवसायी से रास्ता रोककर मारपीट, स्कूटी और मोबाइल तोड़ा

Share

व्यवसायी से रास्ता रोककर मारपीट, स्कूटी और मोबाइल तोड़ा

जान से मारने की धमकी, घटना का वीडियो वायरल

अवैध खनन की शिकायत करने पर व्यवसायी की पिटाई

जौनपुर, केराकत।

केराकत कोतवाली क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव निवासी इंडेन गैस एजेंसी के मालिक और व्यवसायी मिथिलेश सिंह ने एक युवक पर मारपीट, गाली-गलौज, मोबाइल व स्कूटी क्षतिग्रस्त करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित ने इस मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान केराकत कोतवाली पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही की भी शिकायत की।
एसपी ने व्यापारी को भरोसा दिया है कि उसके साथ न्याय होगा और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित मिथिलेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर से गैस गोदाम के लिए निकल रहे थे, तभी गांव के ही अंकित सिंह उर्फ निक्की सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने रास्ते में रोककर धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की, मां-बहन की भद्दी गालियां दीं और उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी को गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
मेरा मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। बताया कि बीच-बचाव कर रहे ग्रामीणों ने समझाने का प्रयास किया, बावजूद इसके अंकित सिंह लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले 7 और 8 जून को भी अंकित सिंह ने प्रार्थी के खेत से जेसीबी मशीन के जरिए अवैध मिट्टी खनन कराया। जब विरोध किया गया तो उनके पिता को भी गालियां दी गईं और सिपाहियों के सामने ही जिन्दा मिट्टी में गाड़ने की धमकी दी गई।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय का कहना है कि शिकायत मिला है, जांच कर आरोप सिद्ध होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author