Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का “टेक्निकल साइट इंजीनियर” पद पर हुआ चयन

Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का “टेक्निकल साइट इंजीनियर” पद पर हुआ चयन

हाई-टेकनेक्स्ट इंजीनियरिंग एंड टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड में मिली जगह

जुबिलेंट फ़ूडवर्क्स लिमिटेड, बंगलुरु सात जून को करेगी कैंपस प्लेसमेंट

जौनपुर।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में हाई-टेकनेक्स्ट इंजीनियरिंग एंड टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पश्चिम बंगाल द्वारा विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का चयन “टेक्निकल साइट इंजीनियर” के पद पर किया गया।
यह ड्राइव इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी और पूरी प्रक्रिया गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई। कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर मेराज अहमद इस बात की जानकारी आज सुबह विश्वविद्यालय के मेल पर जानकारी दी।
बीते 4 जून को संपन्न हुए व्यक्तिगत साक्षात्कार में उपस्थित लगभग 28 छात्रों में से 11 छात्रों का चयन किया गया।इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है और यह दर्शाता है कि यहां के छात्र तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक दक्षता दोनों में सक्षम हैं।
चयनित छात्रों में अनुराग चौरसिया, अनुराग ओझा, अवनीश कुमार पाल, आयुष गुप्ता, भानु प्रताप निषाद, शिवांश मिश्रा, शुभम गुप्ता, सुधांशु कुमार वर्मा, विकास यादव, विक्रांत सिंह और ऋषभ गोस्वामी।
केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के उप समन्वयक, सुशील कुमार ने सभी छात्रों को दूरभाष से जानकारी व बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों से अपील की है आगामी 7 जून को देश की एक प्रतिष्ठित कंपनी जुबिलेंट फ़ूडवर्क्स लिमिटेड, बंगलुरु भी विश्वविद्यालय में आ रही है। उसमें सभी छात्र छात्राएं प्रतिभाग करें जिसके लिए पूर्व में ही गूगल फॉर्म भेजा जा चुका है। प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार, उप समन्वयक डॉ. नितेश जयसवाल, उप समन्वयक डॉ. विशाल यादव, प्रभारी श्याम त्रिपाठी व छात्र सदस्य दिव्यांशु सिंह समेत अनेक छात्र-छात्राओं ने छात्रों के इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

About Author