Jaunpur news भद्दी गालियां व मारपीट कर छात्र का शांतिभंग में चालान

Share

भद्दी गालियां व मारपीट कर छात्र का शांतिभंग में चालान

एसपी से हुई आरोपी की शिकायत, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

जौनपुर, केराकत।

जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बम्मावन गाँव निवासी विधि चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र रविकांत ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्ब से गुरुवार को उनके कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र ने कहा कि केराकत थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल एवं उनकी पत्नी के मौसा अंगद कुमार, जो कि थाने पर तैनात सिपाही में कार्यरत हैं। उन्होंने मिलकर उनके साथ अन्याय किया और पद का दुरुपयोग करते हुए बेहद दुर्व्यवहार किया।

पीडित ने बताया कि उसका विवाह 2018 में अनीता नामक युवती से हुआ था। जिससे एक बेटी का जन्म भी हुआ। लेकिन विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी अधिकतर अपने मौसा अंगद कुमार के यहाँ रहती रही और उनके उकसावे में आकर पति व ससुराल वालों से अक्सर विवाद करती रही।
गत 25 मई 2024 को पत्नी बिना किसी विवाद के घर छोड़कर फिर से मौसा के पास चली गई। बताया कि समझौते के बाद उसकी पत्नी पुनः ससुराल आई लेकिन 27 मई 2025 को उसने अचानक झगड़ा कर घर छोड़ने की धमकी दी और अपने मौसा को बुला लिया। थोड़ी ही देर में पुलिस दल महिला कांस्टेबल और सिपाही अंगद के साथ घर पहुँचा, जहाँ मेरी वृद्ध माँ को थप्पड़ मारा गया। जब परिवार ने इसका वीडियो बनाना चाहा तो रविकांत को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
उसके साथ गालियाँ दी गईं और मारपीट कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया। रविकांत ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी एवं महिला कांस्टेबल और सिपाही अंगद ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि अपने पद व अधिकार का भी गलत उपयोग किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की है। मामले में केराकत इंस्पेक्टर अवनीश कुमार राय कहना है कि लगाए गए आप गलत है अगर आरोप में सत्यता पाई गई तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author