Jaunpur news विशेष सचिव आयुष ने किया रामपुर विकासखंड का निरीक्षण, निर्माण कार्यों की प्रगति पर जताया संतोष

विशेष सचिव आयुष ने किया रामपुर विकासखंड का निरीक्षण, निर्माण कार्यों की प्रगति पर जताया संतोष
जौनपुर,
Jaunpur news प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आकांक्षात्मक विकास खंडों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण के क्रम में नामित नोडल अधिकारी और विशेष सचिव, आयुष विभाग हरिकेश चौरसिया ने आज विकासखंड रामपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पचवल में निर्माणाधीन पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताया गया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि भवन में सीढ़ियों के साथ रैंप का निर्माण अवश्य कराया जाए, ताकि वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विशेष सचिव ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर पंचायत भवन परिसर की रिक्त भूमि पर एएनएम केंद्र की स्थापना पर विचार किया जाए। वर्तमान में एएनएम केंद्र किराए के भवन में संचालित है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों के आजीविका संवर्धन केंद्र का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं से संवाद किया तथा उनके कार्यों की सराहना की।
इसके पश्चात विशेष सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एएनसी पंजीकरण, दवा उपलब्धता, साफ-सफाई तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, अन्य विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।