January 27, 2026

Jaunpur news जौनपुर की बेटी नम्रता यादव ने एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2025 में देश के लिए जीता कांस्य पदक

Share


जौनपुर की बेटी नम्रता यादव ने एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2025 में देश के लिए जीता कांस्य पदक

जौनपुर मछलीशहर।
Jaunpur news शिव गोविंद महाविद्यालय, मछलीशहर की पूर्व छात्रा नम्रता यादव ने एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में जॉर्डन में आयोजित की गई थी, जिसमें एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

नम्रता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार सहित पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। कॉलेज की प्रबंधक और पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “नम्रता यादव ने यह सिद्ध कर दिया है कि जौनपुर की प्रतिभाएं किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं। उनकी यह सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।”

नम्रता की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी सहित कॉलेज स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

नम्रता यादव की यह सफलता न केवल जौनपुर के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर उन्होंने जिले को वैश्विक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है।


About Author