Jaunpur news पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने चंदवक थाने पर की पीस कमेटी मीटिंग

Share


पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने चंदवक थाने पर की पीस कमेटी मीटिंग
चंदवक, जौनपुर

जनपद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा आज थाना चंदवक परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी मीटिंग आयोजित की गई।

मीटिंग में डॉ. कौस्तुभ ने नागरिकों से आपसी समन्वय और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने विशेष रूप से किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना से बचने और समाज में शांति बनाए रखने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की और भरोसा दिलाया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।


About Author