January 27, 2026

Jaunpur news कीर्ति कुंज ज्वेलर्स पर एचयूआईडी नंबर में फर्जीवाड़े का आरोप, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Share


जौनपुर: कीर्ति कुंज ज्वेलर्स पर एचयूआईडी नंबर में फर्जीवाड़े का आरोप, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Jaunpur news जौनपुर। नगर स्थित प्रसिद्ध आभूषण विक्रेता कीर्ति कुंज के खिलाफ एचयूआईडी (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) में फर्जीवाड़ा कर हार बेचने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हन मऊ कलीचाबाद निवासी हिमांशु मिश्रा पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र प्रताप मिश्रा ने तहरीर में आरोप लगाया कि उन्होंने 19 फरवरी 2025 को कीर्ति कुंज से एक हार ₹4,64,839 में खरीदा था। उन्होंने हार की पूरी कीमत तत्काल ही चुका दी थी।

बाद में जब हिमांशु ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा निर्धारित मानक एचयूआईडी संख्या को सत्यापित करने का प्रयास किया, तो पाया कि हार पर यह संख्या अंकित ही नहीं थी। जब उन्होंने इस संबंध में दुकानदार से पूछताछ की, तो दुकान संचालक ने उन्हें कुछ देर रुकने को कहा और भीतर जाकर हार पर एक संख्या अंकित कर ले आए, जो कि 918VCJ थी।

हिमांशु मिश्रा ने जानकारी के अभाव में उस समय कोई आपत्ति नहीं की, परंतु बाद में बीआईएस केयर पोर्टल पर जब उन्होंने उस अंकित संख्या को चेक किया, तो वह हार के बजाय एक बाली (earring) का विवरण दिखाने लगी। जब उन्होंने इस फर्जीवाड़े की शिकायत करने के लिए पुनः दुकान पर संपर्क किया, तो वहां मौजूद दुकानदार और सेल्समैन ने उन्हें कथित रूप से धमकाया।

इसके बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर कीर्ति कुंज ज्वेलर्स के मालिक और सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी एवं धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना नागेश्वर प्रसाद शुक्ल द्वारा की जा रही है।

अब नगर में इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है कि इतनी प्रतिष्ठित आभूषण शोरूम से भी इस प्रकार की अनियमितताएं और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो सकती है।


About Author