Jaunpur news तंबाकू से होती है निकोटीन की लत : डॉ. अंजू सिंह

तंबाकू से होती है निकोटीन की लत : डॉ. अंजू सिंह
ठाकुरबाड़ी समिति ने तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को किया जागरूक
Jaunpur news सिंगरामऊ। गौरीशंकर मंदिर परिसर स्थित मुख्यालय में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई तथा लोगों को इससे बचने की प्रेरणा दी गई।

संस्था की प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस वर्ष की थीम “उज्ज्वल उत्पाद, अंधकारमय इरादे : अपील को उजागर करना” है, जो युवाओं को लुभाने के लिए तंबाकू उद्योग द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियों को उजागर करती है।
डॉ. सिंह ने कहा कि तंबाकू उत्पादों की आकर्षक पैकेजिंग और प्रचार-प्रसार युवाओं को भ्रमित करता है, जबकि इसके पीछे छिपे खतरनाक इरादे – जैसे निकोटीन की लत, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियां – चिंता का विषय हैं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक वर्मा ने जानकारी दी कि तंबाकू के कारण हर वर्ष विश्वभर में लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिनमें से 13 लाख मौतें भारत में होती हैं। तंबाकू से जुड़ी बीमारियों के चलते प्रतिदिन लगभग 2200 से 3700 तक लोगों की जान जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि धूम्रपान टीबी का प्रमुख कारण है और पैसिव स्मोकिंग से फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
डॉ. वर्मा ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान न करने, घर और वाहनों में धूम्रपान से परहेज करने, और धूम्रपान करने वालों को आदत छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह पारिवारिक तनाव, आर्थिक संकट और सामाजिक कलह का भी कारण बन सकता है।
कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ताओं ने समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से लालमणि मिश्रा, संगीता (सी.एल.एफ. अध्यक्ष), नेहा सिंह, सौम्या सिंह, जबीं अख्तर, प्रतिभा, लक्ष्मी, सद्दाम और सत्यजीत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।