January 27, 2026

Jaunpur news समर कैंप की दी गयी ट्रेनिंग

Share

समर कैंप की दी गयी ट्रेनिंग

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के वालेंटियर को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा समर कैम्प की ट्रेनिंग दी गयी जिसमें प्रथम संस्था के सुरेश द्वारा बताया गया की कक्षा 4, 5, 6 के बच्चों को गणित विषय के बारे मे 21 दिन अपने आस पास के बच्चों को कैसे पढ़ाना है एवं खेल खेल मे उनको गर्मी के छुट्टियों के समय में रोज 1 घंटे पढ़ाना है। जो शैक्षिक रूप से पिछड़े बच्चे हो उनका ही चयन किया जाये। संस्थान के जो भी विद्यार्थी वालेंटियर के तौर पर छोटे बच्चों को समर कैम्प की ट्रेनिंग देंगे। उनको प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। समर कैंप के ट्रेनिंग मे कुल 25 वालेंटियर ने भाग लिया सभी को जिस किट द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग देना है वो किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक नितेश यादव, सेंटर हेड दिपेन्द्र जी, सेंटर को ऑर्डिनेटर अत्येन्द्र, प्रथम संस्था के सुनील यादव, प्रवेश, संजय आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author