Jaunpur news फ़राज़ अब्बास का आईआईएससी में शोध के लिए चयन

Share

फ़राज़ अब्बास का आईआईएससी में शोध के लिए चयन

जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग के छात्र मो. फ़राज़ अब्बास का चयन प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु के सेंटर फॉर न्यूरोसाइंस में शोध के लिए हुआ है। वह वहां सी. एलिगेंस नामक निमेटोड कृमि में न्यूरोपेप्टाइड्स पर शोध कार्य आरंभ करेंगे। इससे पूर्व उन्हें IIT मद्रास (2025) एवं IIT खड़गपुर, रुड़की व जोधपुर (2024) में भी शोध के लिए अवसर मिला था, परंतु पसंदीदा विषय न्यूरोसाइंस न मिलने के कारण उन्होंने प्रवेश नहीं लिया।
मो. फ़राज़ अब्बास ने विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग से एमएससी किया तथा 2024 में CSIR-JRF-NET एवं GATE परीक्षा भी उत्तीर्ण की।संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा और विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को उद्योग व शोधोन्मुख बनाने की प्रतिबद्धता जताई। विभाग के सभी शिक्षकों फ़राज़ को बधाई दी।

About Author