Jaunpur बयालसी कॉलेज में “आओ सीखें और जानें समर्थ” कार्यशाला का शुभारंभ

Share


बयालसी कॉलेज में “आओ सीखें और जानें समर्थ” कार्यशाला का शुभारंभ

Jaunpur news जलालपुर जौनपुर — बयालसी पी. जी. कॉलेज, जौनपुर में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा समर्थ नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 मई से 5 जून 2025 तक सात दिवसीय कार्यशाला “आओ सीखें और जानें समर्थ” का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह एवं डॉ. आशुतोष पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों को समर्थ पोर्टल पर सूचनाओं की प्रविष्टि एवं अपलोड प्रक्रिया से भलीभांति परिचित कराना था।

कार्यशाला के संयोजक एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को समर्थ पोर्टल पर विभिन्न श्रेणियों की जानकारी दर्ज करने की विस्तृत प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा एवं डॉ. प्रतिभा सिंह ने प्रतिभागियों को पोर्टल से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के समाधान की जानकारी साझा की, जबकि डॉ. अखिलेश चंद सेठ ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया।

प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने कार्यशाला की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं समयानुकूल बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाते हैं, बल्कि कार्य दक्षता भी सुनिश्चित करते हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला को व्यवहारिक अनुभवों से परिपूर्ण और अत्यंत लाभकारी बताया, साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया।


About Author