Jaunpur news बेमौसमी बारिश ने खोली सड़की गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की पोल

बेमौसमी बारिश ने खोली सड़की गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की पोल
जौनपुर।
Jaunpur news जिले में गुरुवार को हुई बेमौसमी बारिश ने लोक निर्माण विभाग (PWD) निर्माण खंड-दो द्वारा बनाई जा रही सिरकोनी-रसैना मार्ग की सड़की गुणवत्ता और उसमें संभावित भ्रष्टाचार की कलई खोल दी है।
जानकारी के अनुसार, निर्माण खंड-दो, पीडब्ल्यूडी जौनपुर द्वारा कचगांव बाजार होते हुए सिरकोनी-रसैना मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य लगभग एक सप्ताह पूर्व ही कराया गया था। लेकिन बीते गुरुवार को हुई पहली ही बारिश के दौरान राजेपुर क्षेत्र में नव-निर्मित सड़क धंस गई, जिससे लोगों में आक्रोश और चिंता व्याप्त है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतनी जल्दी सड़क का इस तरह क्षतिग्रस्त हो जाना सीधे तौर पर घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक ओर सरकार भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की बात करती है, तो दूसरी ओर ऐसे प्रकरण सरकार की नीतियों को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर इस तरह की लापरवाही और अनियमितता का जिम्मेदार कौन है?
कचगांव और राजेपुर बाजार के नागरिकों ने जिलाधिकारी जौनपुर से अपील की है कि वे इस प्रकरण का संज्ञान लें और सिरकोनी-रसैना मार्ग की गुणवत्ता की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।