Jaunpur news रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर नारी सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

जौनपुर में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर नारी सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
Jaunpur news जौनपुर। आज दिनांक 30 मई 2025 को मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, सौदागर हाल में नगर पालिका परिषद, जौनपुर द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन डीपीएम खुशबू यादव ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सुमन सिंह (पूर्व नगर अध्यक्ष, भाजपा), अमित श्रीवास्तव (नगर अध्यक्ष, उत्तरी), सारिका सोनी (नगर अध्यक्ष, दक्षिणी), एवं डॉ. कमलेश निषाद शामिल रहे।