Jaunpur news गोदभराई समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

गोदभराई समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
Jaunpur news जफराबाद। हिसामपुर गांव में मंगलवार रात आयोजित एक गोदभराई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना हिसामपुर निवासी शंभु प्रसाद की पुत्री नीलू के गोदभराई कार्यक्रम के दौरान हुई। कार्यक्रम में लड़के पक्ष के लोग केराकत के सरकी गांव से आए थे। समारोह के दौरान अचानक एक युवक ने रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो गुरुवार रात पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान घटना स्थल की पहचान की गई और शंभु प्रसाद तथा उनके पुत्र मदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।