Jaunpur news चाय की दुकान पर अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी

चाय की दुकान पर अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी
Jaunpur news जफराबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद स्थित नुतननगर निवासी शेर खान (55 वर्ष), पुत्र मोसू खान के रूप में हुई है। उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
पुलिस के अनुसार शेर खान दिल्ली में मजदूरी करता था और ट्रेन से अपने घर मुर्शिदाबाद लौट रहा था। रास्ते में जफराबाद स्टेशन पर वह उतर गया। आशंका जताई जा रही है कि तबीयत खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हुई होगी। हालांकि, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।