Jaunpur news अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर हो प्रभावी कार्रवाई: जिलाधिकारी

:
अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर हो प्रभावी कार्रवाई: जिलाधिकारी
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दिए निर्देश, ईंट भट्टों पर श्रमिकों के पंजीकरण पर भी दिया जोर
Jaunpur news जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न मार्गों पर सड़क सुरक्षा, अतिक्रमण, अवैध खनन और परिवहन से संबंधित मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्गों पर किए गए सुरक्षात्मक एवं सुधारात्मक कार्यों की जानकारी ली और बदलापुर क्षेत्र में अवैध कट को बंद करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि अन्य स्थानों पर मौजूद सभी अवैध कटों को शीघ्र बंद कराया जाए। उन्होंने जनपद में चिन्हित लगभग 24 ब्लैक स्पॉट्स तथा एनएच-31 और एनएच-भदोही मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित उठाए गए कदमों का मूल्यांकन किया।
बैठक में अतिक्रमण के मामलों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाए और अभियान चलाकर इसे प्रभावी ढंग से निष्पादित किया जाए।
खनन और ओवरलोडिंग पर सख्त रुख
जिलाधिकारी ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग की गंभीरता को देखते हुए टास्क फोर्स के गठन की समीक्षा की और निर्देशित किया कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मिट्टी ढोने वाले ऐसे वाहनों पर जुर्माना लगाने और ईंट भट्टों में मिट्टी के अवैध संग्रहण पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही ऐसे गाटों (भूमि खंडों) से जहां खनन की स्वीकृति नहीं है, यदि खनन होता पाया जाए, तो संबंधित के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाए।
ई-श्रम पंजीकरण पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने श्रमिक कल्याण की दिशा में कार्य करते हुए यह भी निर्देश दिया कि ईंट भट्टों पर कार्य कर रहे सभी श्रमिकों का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी श्रमिक बिना पंजीकरण के कार्य न करे।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, विभिन्न उप जिलाधिकारीगण, ईंट भट्टा संचालक तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।