Jaunpur news. दुर्घटना में मृतक सुशील मिश्र के परिजनों को सौंपा गया दो लाख रुपये का बीमा चेक

दुर्घटना में मृतक सुशील मिश्र के परिजनों को सौंपा गया दो लाख रुपये का बीमा चेक
ब्लर्ब: एटीएम कार्ड में निहित था दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, यूनियन बैंक ने निभाई जिम्मेदारी
Jaunpur news जौनपुर (रामदयालगंज)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रामदयालगंज शाखा की ओर से बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में दिवंगत खाताधारक सुशील कुमार मिश्र के परिजनों को दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा गया। यह बीमा लाभ उन्हें उनके बैंक एटीएम कार्ड के तहत प्राप्त हुआ, जिसमें दुर्घटना बीमा की सुविधा निहित थी।
कार्यक्रम में यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख संतोष कुमार तथा उप क्षेत्रीय प्रमुख (व्यवसाय) राकेश कुमार ने स्व. सुशील कुमार मिश्र की पत्नी सुषमा देवी तथा उनके नाबालिग पुत्र प्रभाकर मिश्र को संयुक्त रूप से बीमा राशि का चेक सौंपा।
गौरतलब है कि रामदयालगंज क्षेत्र के इंदरिया गांव निवासी सुशील कुमार मिश्र जीविकोपार्जन के लिए मुंबई में रहकर कार्यरत थे। हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में उनका असमय निधन हो गया। उनके परिवार में वृद्ध मां, पत्नी सुषमा देवी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिन पर अब पारिवारिक जिम्मेदारियाँ आ गई हैं।
इस अवसर पर श्री संतोष कुमार ने उपस्थित खाताधारकों को बैंक एटीएम कार्ड से जुड़े विविध लाभों की जानकारी दी, विशेष रूप से उसमें शामिल दुर्घटना बीमा की सुविधा को रेखांकित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे भारत सरकार के महत्वाकांक्षी बीमा कार्यक्रमों की भी जानकारी दी और लोगों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें और अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार तिवारी, उप शाखा प्रमुख श्रीमती चारु श्रीवास्तव, ऋण अधिकारी अंकुर अग्रवाल, दीपक यादव, आशीष मिश्र सहित अन्य बैंककर्मी और खाताधारक उपस्थित रहे।
इस पहल से न सिर्फ दिवंगत खाताधारक के परिवार को राहत मिली, बल्कि आम नागरिकों को भी बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी बीमा सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है।