January 24, 2026

Jaunpur news युवती से संबंधों को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share

Jaunpur news जौनपुर: थाना सिकरारा क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अनुज यादव , निवासी जमालपुर थाना मछलीशहर की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कुरनी गांव में हुये अनुज यादव हत्या 11 घण्टे में हुआ खुलासा आरोपी मनोज यादव गिरफ्तार आलाकत्ल बरामद

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक अनुज का अपने ही गांव की एक युवती से संपर्क था, जो आरोपी मनोज यादव की पुत्री है। इसी बात से नाराज़ होकर मनोज यादव ने इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना पर थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी मनोज यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज ही आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि उसे अनुज और उसकी पुत्री के बीच संबंधों की जानकारी थी, जिससे आक्रोशित होकर उसने हत्या कर दी।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

About Author