Jaunpur news नगर पंचायत बोर्ड बैठक में उठे साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के मुद्दे

Share


नगर पंचायत बोर्ड बैठक में उठे साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के मुद्दे
Jaunpur news जफराबाद। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को लगभग 10 माह बाद बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन उम्मे रहिला ने की। यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी (ईओ) विजय कुमार सिंह ने चेयरपर्सन और सभासदों को वार्डों में चल रही नियमित सफाई व्यवस्था की जानकारी दी। हालांकि बैठक में पिछली योजनाओं और कार्यों की पुष्टि नहीं की गई, जिस पर कुछ सभासदों ने आपत्ति भी जताई।

सभासद विनोद प्रजापति ने बैठक में गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी तक सभासदों की बात नहीं सुनते, जिससे कार्यों में बाधा आती है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया (फेसबुक) पर धमकियां और अभद्र टिप्पणियां मिल रही हैं, जिसके पीछे किसी कर्मी का हाथ हो सकता है। उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

बैठक को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन उम्मे रहिला ने कहा कि सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। ईओ विजय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि सभासदों की मांग और वार्ड की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सभासद दिलशाद, परवेज कुरैशी, जगतनारायण, सुनीता देवी, रविकांत, शमा परवीन, हीरामणि देवी सहित अन्य सभी सभासद उपस्थित रहे।


About Author