Jaunpur news बदमाशों ने व्यापारी पर किया हमला, चाकू और पंच से किया घायल

Share


बदमाशों ने व्यापारी पर किया हमला, चाकू और पंच से किया घायल

Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के कचगांव बाजार में बुधवार सुबह एक व्यापारी पर बदमाशों ने उसकी दुकान में घुसकर हमला कर दिया। चाकू और पंच से की गई इस मारपीट में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

कचगांव नगर पंचायत के वार्ड जेठपुरा निवासी 52 वर्षीय अताउल्लाह अंसारी की जूते-चप्पल और जनरल स्टोर की दुकान शराब ठेके के बगल में स्थित है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे पांच बाइक पर सवार होकर 11 युवक दुकान के सामने पहुंचे। इनमें से छह युवक दुकान के अंदर घुसे और व्यापारी से पूछने लगे, “काहे को मारे हो?” इतना कहकर उन पर चाकू और पंच से हमला कर दिया।

व्यापारी के अनुसार, हमलावर असलहे से भी लैस थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।


About Author