Jaunpur news हाई टेंशन करंट से युवक की मौत, दर्जनों घरों के उपकरण जलकर राख

Share

हाई टेंशन करंट से युवक की मौत, दर्जनों घरों के उपकरण जलकर राख

Jaunpur news जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के विजयगिरी पोखरा गांव स्थित पांडेय बस्ती में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक हाई टेंशन करंट घरों में दौड़ गया, जिससे दर्जनों घरों के इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए। इस दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत भी हो गई।

गांव निवासी अनिल पांडेय का पुत्र सूरज पांडेय (उम्र लगभग 28 वर्ष) अपने घर में स्टेबलाइजर से धुआं निकलता देख मेन स्विच बंद करने गया। जैसे ही उसने स्विच को छूआ, तेज वोल्टेज ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वह करंट से झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

परिजन सूरज को लेकर तत्काल भदोही के एक अस्पताल भी गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पीछे पत्नी रुचि और दो वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ है। बेटे की असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट ले गए हैं।

इस हादसे से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि विद्युत विभाग इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाए।

About Author