Jaunpur news मेहनत ऐसी करें कि परिवार, संस्थान और देश को गर्व हो” – नगेन्द्र नाथ पाठक

“मेहनत ऐसी करें कि परिवार, संस्थान और देश को गर्व हो” – नगेन्द्र नाथ पाठक
साइबर इंस्टीट्यूट के पूर्व छात्र डॉ. सौरभ को अमेरिका में कैंसर वैज्ञानिक के रूप में कार्य करने के लिए मिला “साइबर महारत्न” पुरस्कार
Jaunpur news जौनपुर। शिक्षा की राह पर निकले छात्रों को चाहिए कि वे ऐसी मेहनत करें जिससे न केवल उनका परिवार, बल्कि संस्थान और देश भी गौरवान्वित हो। यह प्रेरणादायी संदेश मंगलवार सायंकाल मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट में पूर्व छात्रों के सम्मान में आयोजित “साइबर महारत्न पुरस्कार वितरण समारोह” में मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त जेलर नगेन्द्र नाथ पाठक ने दिया।
इस अवसर पर डॉ. सौरभ को “साइबर महारत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वे वर्तमान में अमेरिका में एक प्रमुख कैंसर रिसर्च संस्थान में फेलो वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. सौरभ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “साइबर इंस्टीट्यूट और राजीव सर ने हम जैसे सामान्य छात्रों के भीतर भी वह आत्मविश्वास और प्रेरणा जगाई, जिससे मैं अपने करियर में निरंतर आगे बढ़ता गया।”
कार्यक्रम में “साइबर रत्न” पुरस्कार से सम्मानित दिल्ली स्थित ज़ेरॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा, “साइबर इंस्टिट्यूट ने जौनपुर के छात्रों को ‘जौनपुर जीनियस’ जैसे प्लेटफार्म देकर उनकी प्रतिभा को दिशा दी है। समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब समय है कि हम उसे ब्याज सहित लौटाएं। इसी सोच के साथ मैंने अपना पब्लिकेशन आरंभ किया है, जो युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक पहल है।”
सेल्स एग्जिक्युटिव के पद पर कार्यरत अमन ने भी अपनी सफलता का श्रेय साइबर इंस्टिट्यूट को दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान में प्राप्त मार्गदर्शन ने ही उन्हें सफलता की राह दिखाई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में शामिल पूर्व “साइबर महारत्न” पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक दिनेश यादव और आयकर विभाग में कार्यरत आरिफ अंसारी ने भी युवाओं को अपने करियर को लेकर उपयोगी सुझाव दिए।
इस अवसर पर संस्था की ट्रेनर्स रश्मि पाठक, रानू पांडेय, मंगल चौहान, अनुज पटेल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था प्रबंधक राजीव पाठक ने किया।