Jaunpur news डीसीएम को टक्कर मारकर भागा ट्रक, फरीदपुर में पलटा; चालक गिरफ्तार
डीसीएम को टक्कर मारकर भागा ट्रक, फरीदपुर में पलटा; चालक गिरफ्तार
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने डीसीएम को टक्कर मार दी। हादसा थाना गेट से चंद कदम की दूरी पर हुआ, जिसमें डीसीएम चालक बाल-बाल बच गया। टक्कर के बाद भागने के प्रयास में ट्रक फरीदपुर गांव पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गया।

जानकारी के अनुसार, डीसीएम चालक शहर के एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय से वाराणसी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के समीप पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सौभाग्य से डीसीएम चालक को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के बाद घबराया ट्रक चालक घटनास्थल से भाग निकला और करीब 100 मीटर दूर फरीदपुर गांव में घुस गया। गांव में ट्रक की चपेट में कई लोग आने से बाल-बाल बचे। अंततः अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में गेहूं लदा हुआ था और वह लखनऊ से फूलपुर, वाराणसी जा रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गेहूं की सुरक्षा के लिए टीम तैनात कर दी है। मामले की जांच जारी है।
