January 25, 2026

Jaunpur news ग्रीष्म अवकाश में पीयू में लटके हुए मामलों का होगा निस्तारण

Share

ग्रीष्म अवकाश में पीयू में लटके हुए मामलों का होगा निस्तारण

परीक्षा नियंत्रक ने कर्मचारियों के साथ की बैठक

लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मियों पर होगी कार्रवाई

Jaunpur news जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक ने ग्रीष्म अवकाश में लटके हुए मामलों के निस्तारण के लिए कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने प्रशासनिक सभागार में कर्मचारियों के साथ बैठक कर एक-एक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया है और कहां है कि जिस भी कर्मचारी की लापरवाही मिलेगी उसके साथ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि विश्वविद्यालय में विभाग वार कई पटलो पर कई फाइलें लंबित पड़ी थी। कई मामलों का निस्तारण नहीं हुआ था । जिसको लेकर बार-बार परीक्षा नियंत्रक के यहां कॉलेज प्रबंधकों संबंधित लोगों का शिकायतें मिल रही थी। जिसके क्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को अपराह्न प्रशासनिक सभागार में कर्मचारियों के साथ बैठक की, उन्होंने कहा कि परीक्षाए समाप्त हो चुकी है ।ग्रीष्म अवकाश के चलते कॉलेज बंद होने जा रहे हैं। जिसके चलते पठन-पाठन संबंधित कार्य व शिक्षकों के कार्यों से राहत मिलेगी। इसी बीच में जितने भी प्रशासनिक एव विभागीय पटलो पर फाइलें या मामले में लंबित हैं या जिस प्रकार के भी मामले हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई होना चाहिए, सभी कर्मचारी अपने विभाग पटल से संबंधित ऐसे फाइलों को तत्काल प्रेषित करें और एक से दो सप्ताह के अंदर कार्यों का निस्तारण किया जाए। इस संबंध में उन्होंने परीक्षा विभाग गोपनीय विभाग मूल्यांकन विभाग अभिलेख कक्ष समेत अन्य विभागों के जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ बैठक की और सभी लोगों से बारी बारी से उन्होंने वार्ता की , सभी को लटके हुए मामलों को सूचीबद्ध किए जाने पर जोर दिया और कहा कि इसी गीष्मा अवकाश में किसी भी तरह से सभी मामलों का निस्तारण होना चाहिए। किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । इस संबंध में कर्मचारियों ने उनके साथ कदम से कम मिलाने का आश्वासन दिया है । परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि जिससे प्रशासनिक संबंधी सभी कार्य समय से निस्तारण हो। और कोई मामला लटका ना रहे । अगर इसमें जो भी विभाग कर्मचारी की लापरवाही मिली तो उसके साथ कार्रवाई की जाएगी।

About Author