January 25, 2026

Jaunpur news गुरैनी पुलिस बूथ का लोकार्पण

Share

गुरैनी पुलिस बूथ का लोकार्पण

जनता के साथ पुलिस की बढ़ रही है मधुरता , अजीत सिंह चौहान

खेतासराय, जौनपुर।
Jaunpur news गुरैनी बाजार स्थित नवनिर्मित पुलिस बूथ का लोकार्पण क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने मंगलवार की शाम हवन पूजन व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ फीता काटकर किया । इस दौरान मौजूद लोगों को
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुलिस बूथ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थापित किया गया है।
आज के बदलते दौर में पुलिस बूथ जनता की सेवा और त्वरित न्याय दिलाने में सबसे मददगार साबित होगी।
इसीलिए क्षेत्र में नए पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं।
जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करना है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि इस बूथ की स्थापना से न केवल कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं या किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।थानाध्यक्ष रामश्रय राय ने समस्त ग्रामीणों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बूथ पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
ताकि किसी भी घटना या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहायता दी जा सके।
उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील किया। ताकि क्षेत्र को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित प्रधानगण, ग्रामीणजन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा नेता रूपेश गुप्ता मोनू,
हेड कांस्टेबल नफ़ीस अहमद सिद्दीकी, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक भोला सिंह संजय पांडेय, अंबिका यादव, अंकुश सिंह , जीशान अन्य मौजूद रहे ।

About Author