January 25, 2026

Jaunpur news महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद

Share

महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद

Jaunpur news जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के देवापट्टी गांव में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गांव की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति रामजतन कनौजिया की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जयभारत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है।

क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम लगभग चार बजे रामजतन कनौजिया, निवासी देवापट्टी, ने थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि वह गांव के ही जयभारत मिश्रा के यहां काम करते हैं। रामजतन के अनुसार, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद जयभारत मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनकी पत्नी फूलपत्ती को गोली मार दी।

गंभीर रूप से घायल फूलपत्ती को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि घटना किन परिस्थितियों में घटी और इसका कारण क्या था।

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

About Author