Jaunpur news मोहम्मदपुर में पिता और दो पुत्रों की हत्या: अजय राय ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

जौनपुर के मोहम्मदपुर में पिता और दो पुत्रों की हत्या: अजय राय ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
Jaunpur news जौनपुर जफराबाद: मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों – पिता और उनके दो पुत्रों – की निर्मम हत्या के बाद मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक लालजी की पत्नी प्रभावती और बेटे गुड्डू की पत्नी सरिता से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पीड़ित महिलाओं ने अजय राय को बताया कि 2018 से लेकर अब तक गांव में कई बार विवाद और हमले की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस ने कभी गंभीरता से कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता और मिलीभगत के कारण यह जघन्य हत्या संभव हो पाई।
अजय राय ने मौके पर मौजूद कोतवाल मिथिलेश मिश्रा से जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि घटना में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है। अजय राय ने इस मामले में सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में हर रोज हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं। योगी का बुलडोजर सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। यह कुछ चुनिंदा लोगों के खिलाफ ही चलता है, जबकि आम जनता न्याय के लिए भटक रही है।”