Jaunpur news उत्साहपूर्वक सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड
उत्साहपूर्वक सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड
पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह बोले – ‘यह कार्यक्रम देश को जोड़ने और जागरूक करने का माध्यम बन चुका है’
Jaunpur news जौनपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय रेडियो श्रृंखला ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड रविवार को पूरे देश के साथ-साथ जनपद जौनपुर में भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सुना गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कैंप कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला मंत्री, तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणादायक बातें सुनीं और उन पर विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से साझा किए प्रेरणादायक प्रसंग
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा का उल्लेख करते हुए इसे भारत की संकल्पशक्ति, साहस और सैन्य पराक्रम का प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी साझा किया कि इस ऐतिहासिक मिशन से प्रेरित होकर देश के कई माता-पिता ने अपनी नवजात बेटियों का नाम ‘सिंदूर’ रखा है, जो एक नवीन सामाजिक चेतना और राष्ट्र गौरव का प्रतीक बन गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान में हमारे बहादुर सैनिकों ने आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट कर अद्वितीय वीरता और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया, जिससे देशवासियों का आत्मविश्वास और गौरव और भी दृढ़ हुआ है।
गढ़चिरौली जैसे पिछड़े क्षेत्र में पहुंची विकास की रोशनी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के आदिवासी बहुल गांव काटेझरी का भी उल्लेख किया, जहां पहली बार बस सेवा शुरू हुई। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र पहले माओवादी प्रभाव वाले संवेदनशील इलाकों में गिना जाता था, लेकिन आज यहां विकास की नई किरणें पहुंच चुकी हैं। जब पहली बार बस गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया, यह दृश्य गांव की उम्मीदों और विकास के प्रति उत्साह का प्रतीक बन गया।
पूर्व मंत्री ने की ‘मन की बात’ की सराहना
कार्यक्रम के उपरांत अपने विचार रखते हुए पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की संवेदनशीलता, विषय-वस्तु और व्यापक सामाजिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विविध पहलुओं को छूते हुए, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, स्वदेशी उत्पादों, भारतीय खिलौनों जैसे विषयों को जनमानस के बीच लाकर उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया है।
उन्होंने आगे कहा, “‘मन की बात’ सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा को जाग्रत करने वाला एक आंदोलन है, जो हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर भाषा को एक सूत्र में जोड़ता है। यह कार्यक्रम राष्ट्र को दिशा देने वाला संवाद मंच बन चुका है।”
कार्यक्रम का समापन – राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा के साथ
कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान एवं प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता को अधिक प्रभावी बनाने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं।
