Jaunpur news शंका के आधार पर दबंगों ने महिला को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शंका के आधार पर दबंगों ने महिला को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jaunpur news जफराबाद। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कुड़वा परियावा गांव में शंका के आधार पर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव की ही रेखा देवी पत्नी अच्छेलाल ने आरोप लगाया है कि गांव के ही चार लोगों ने उन्हें डीएम को सूचना देने के शक में पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
रेखा देवी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक लावारिस बच्चा मिला था। इस घटना को लेकर गांव के उमेश उर्फ नन्हू और अन्य लोग डीजे बजाकर नाच-गाना कर रहे थे। इसी बीच किसी ने लावारिस बच्चे के मिलने की सूचना जिलाधिकारी जौनपुर, दिनेश चंद्र को दे दी।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएम के निर्देश पर संबंधित अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इसके बाद उमेश उर्फ नन्हू और उसके साथियों को शंका हो गई कि यह सूचना रेखा देवी ने दी है। इसी शक के आधार पर उन्होंने रेखा देवी को घर पर चढ़कर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
रेखा देवी की तहरीर पर लाइनबाजार पुलिस ने उमेश उर्फ नन्हू, दिनेश उर्फ नाटे, दिलबहार और तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
